
भोंपूराम खबरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं. इस बीच एक समय में केजरीवाल के करीबी रहे और आज उनके धुर विरोधी, मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस हार पर ऐसा बयान दिया है, जो वायरल है. कुमार विश्वास ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कई ऐसी बातें कहीं हैं, जो शायद अरविंद केजरीवाल को कड़वी लगेंगी।

कुमार विश्वास ने कहा, ‘करोड़ों लोगों नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं. उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वकांक्षाओं की पूर्ती के लिए की. उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला. खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ.’
आपको बात दें कि नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव हरा दिया है. केजरीवल यह चुनाव 3100 से ज्यादा वोटों से हारे हैं.
मनीष सिसोदिया भी हार गए चुनाव
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं. मनीष सिसोदिया को बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है. आम आदमी पार्टी का दिल्ली किला ध्वस्त हो गया है. भाजपा ने यहां प्रचंड रूप से वापसी की है. खबर लिखे जाने तक भाजपा 45 से ज्यादा सीटों पर आगे है.