Monday, July 14, 2025

तालाब में जा गिरी कार तो कैसे कार सवार तीन लोगों ने बमुश्किल बचाई अपनी जान

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर स्थित एक तालाब में आज अनियंत्रित होकर एक कार जा गिरी….उधर ग्राम गणेशपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में प्रतिभाग कर लौट रहे किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला जब वापस रुद्रपुर लौट रहे थे तो उन्होंने यह सब वाकया देखा और विधायक के निर्देश पर आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने ड्राइवर को बमुश्किल कार से बाहर निकाला उसकी जान बचा ली।

 

कार में सवार अन्य दो लोगों ने किसी तरह आनन-फानन में तालाब में कूदकर अपनी जान बचा ली है और थोड़ी ही देर में देखते ही देखते कार तालाब में समा गई….वह तो गनीमत रही की मौके पर स्थानीय विधायक और कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर तीनों लोगों की जान बचा ली ….सूत्रों की मानें तो कार सवार तीनों लोग शराब के नशे में धुत थे और एक वाहन को टक्कर मारने के बाद तालाब में कार सहित जा घुसे थे।

Read more

Local News

Translate »