Tuesday, July 22, 2025

टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में सिराज ने बरपाया कहर

Share

भोंपूराम खबरी। भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया. भारत ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी की. इस दौरान श्रीलंकाई टीम 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के 6.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत-श्रीलंका के फाइनल मैच से पहले बारिश शुरू हो गई थी. इस वजह से मैच शुरू होने में थोड़ी देरी हुई. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज श्रीलंका पर कहर बनकर टूट पड़े. श्रीलंका ने महज 12 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम ने कुछ और रन जोड़े और 50 के स्कोर तक टीम ऑल आउट हो गई।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जगह ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजा था. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. किशन नाबाद पवेलियन लौटे.

Read more

Local News

Translate »