
भोंपूराम खबरी। जंतर-मंतर से हटाए गए पहलवानों ने एक बड़ा फैसला लिया है. पहलवानों ने गंगा में अपने मेडल बहाने का ऐलान किया है. पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. हरिद्वार में मेडल बहाने के बाद पहलवान इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे।

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पत्र शेयर किया है. इसमें लिखा,
‘हम इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं. जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था. ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है. हमें मुखौटा बनाया गया फायदा लिया गया. इसके बाद हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा तंत्र अपवित्र है.’