
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न मार्शल आर्ट्स एकेडमी एवं क्लबों में जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नौ वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

जानकारी देते हुए जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के महासचिव सेंसई ऋषि पाल भारती ने बताया कि मंगलवार को रुद्रपुर, नानकमत्ता, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, खटीमा एवं उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों सहित अनेकों जु–जित्सू खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नौवां स्थापना दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
और आगे महासचिव भारती ने बताया कि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंसी विनय कुमार जोशी एवं महासचिव सिहान अमित अरोरा के दिशा निर्देशन में उधम सिंह नगर जनपद, उत्तराखंड राज्य एवं भारत देश के समस्त जु–जित्सू खिलाड़ी नए नए आयाम को हासिल कर रहे हैं। और अब मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एवं ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया से पूर्ण मान्यता प्राप्त होने से लाखों खिलाड़ियों इस मार्शल आर्ट् के प्रति विशेष रुझान के साथ आगे बढ़ रहे है। तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का परचम लहरा रहे हैं। व वर्तमान में अन्य खेलों की भांति जु–जित्सू खिलाड़ियोंको भी खेल विभाग उत्तराखंड द्वारा कई खेल सुविधाओं, शिविरों का लाभ प्राप्त कर रहे है।
जिला जु–जित्सू संघ नैनीताल के अध्यक्ष सेंसेई देवेंद्र रावत ने कहा कि आज गर्व का विषय है कि आज उत्तराखंड राज्य जु–जित्सू खेल में देश में विशेष पहचान बना चुका है। 19 वें एशियाई खेल, चीन में उत्तराखंड राज्य के दो खिलाड़ी नव्या पांडे, कमल सिंह का चयनित होना राज्य एवं देश के लिए कीर्तिमान है।
इस अवसर पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, एवं अन्य खेल संघों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।