Monday, July 14, 2025

इस बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार का 75 की उम्र में निधन, आया हार्ट अटैक

Share

भोंपूराम खबरी। बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसा परिवार है जिनके साथ दुनिया भर के लोगों का काफीफिल्मी ज्यादा प्रेम देखने को मिलता है। दुनिया से जुड़े हर एक कलाकार की अपनी एक अलग लोकप्रियता होती है जिसके चाहने वालों की भी दुनिया भर में कोई कमी नहीं है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई खबरें लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर देती है।

बता दें कि पिछले दिनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई थी। सतीश कौशिक के गम को अभी पूरी तरह भुला भी नहीं पाए थे कि एक और इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ गई है।

500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर, कॉमेडियन और लोक सभा एमपी ‘इनोसेंट’ का निधन हो गया। जोकि मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार रहे हैं। ‘इनोसेंट’ को COVID होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने 26 तारीख को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कलाकार के निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

इनोसेंट के निधन की खबर सामने आने के बाद अब केरल के मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज राजनेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इतना ही नहीं मलयालम इंडस्ट्री से लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। गौरतलब है कि अभिनेता पहले कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी लड़ चुके हैं। उन्हें कोविड-19 के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

Read more

Local News

Translate »