Friday, November 14, 2025

यहां कंटेनर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में युवक की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पनियाला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर बोगी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी अकबर (38 वर्ष) अपने साथी शब्बीर के साथ ट्रैक्टर बोगी में ईंट लेकर पनियाला गांव के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर बोगी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर बोगी के परखच्चे उड़ गए और अकबर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल शब्बीर को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

Read more

Local News

Translate »