Sunday, June 15, 2025

हल्द्वानी क्षेत्र में युवक की बेरहमी से की हत्या

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। शहर से लगे हुए बरेली रोड के गौजाजाली इलाके में देर रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पत्थरों से कुचलकर की गई इस नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौजाजाली निवासी एक युवक ने किसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात के समय की है, जब आरोपी अनिल ने राजपुरा निवासी तरुण रावत पर अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोप में आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी अंदरूनी रंजिश या विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भयभीत हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद किया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »