

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में अपराध की आग में तमंचे घी डाल रहे हैं। आसान उपलब्धता के कारण अब युवाओं के स्टेटस सिंबल के साथ ये अपराधियों के लिए मददगार भी बनते जा रहे हैं।

गलियों में तमंचा लहराते युवा सोशल मीडिया पर रील्स बनाते अपराधी और नशे की तस्करी के साथ हथियारों की खेप जिले को अपराध की आग में झोंक रहे हैं।
पिछले साढ़े 10 महीनों में पुलिस ने 182 अवैध हथियार जब्त किए और 275 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इन हथियारों के साथ 233 मामले दर्ज किए गए, और 275 अपराधी पकड़े गए। तमंचे इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। जो सस्ते और आसानी से उपलब्ध होने की वजह से अपराधियों की भी पसंद हैं।
यूपी के रामपुर, मुरादाबाद से सटा ऊधमसिंह नगर जिला अपराधियों के लिए मुफीद ठिकाना बन चुका है। यहां स्मैक, गांजा, चरस, एमडीएमए और इंजेक्शन जैसे नशे की तस्करी के साथ-साथ अवैध हथियारों की सप्लाई भी धड़ल्ले से चल रही है।
छोटे-मोटे झगड़ों में तमंचे निकल आते हैं। नई उम्र के लड़के इन्हें स्टेटस सिंबल समझकर रील्स बनाते फिर रहे हैं।
दो जनवरी, ट्रांजिट कैंपः मछली बाजार में एक युवक ने 315 बोर के तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ■ गल्ला मंडी हत्याकांडः रुद्रपुर में पिता-पुत्र की हत्या में अवैध पिस्तौल और तमंचे का इस्तेमाल हुआ। पुलिस ने हथियार बरामद किए।
चार जुलाई, शिवनगरः एक युवक का तमंचे के साथ डांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने उसे 315 बोर के तमंचे के साथ धर दबोचा।
22 मार्च, इंदिरा कॉलोनीः बाइक सवार दो लोगों ने एक घर के बाहर तमंचे से फायरिंग की। कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ■ नवंबर 2022, खेड़ा: क्रिकेट के झगड़े में एक किशोर ने दूसरे नाबालिग पर तमंचे से गोली चलाई जिससे उसके हाथ में छरें लगे। आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार किया गया।
तमंचेबाज पुलिस पर भी भारी
9 जुलाई को रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर तीन युवकों ने दरोगा से उलझकर तमंचा तान दिया। पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों को दबोच लिया। 10 मार्च को रेशमबाड़ी में कच्ची शराब का विरोध करने वाले सोनू को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया गया।
हथियारों के सौदागर
हथियारों की सप्लाई का खेल भी कम खतरनाक नहीं है। हाल ही में रुद्रपुर में ट्रक चालक खजान को आठ ऑटोमैटिक पिस्तौल और 16 मैगजीन के साथ पकड़ा गया। 15 जुलाई को काशीपुर में हर्ष शर्मा के पास से दो ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद हुई
अवैध हथियार आपराधिक गतिविधियों के मूल में
होते हैं। जिले भर में अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए विशेष तलाशी अभियान चलाए गए हैं। पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध पिस्तौल, तमंचे, चाकू और कारतूस बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिले में जहां अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा था, वहां पर भी कार्रवाई की गई है। अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी है। -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी
बरामद हथियारों का हिसाब (सितंबर 2024 से 24 जुलाई 2025 तक) ■ तमंचेः 149■ पिस्तौल 22 ■ बंदूकः 10 ■ रिवॉल्वरः 1 कारतूस 308■ मैगज़ीन: 16
