Friday, June 13, 2025

तू और तुम के रूखेपन को दूर करेगी आप की मिश्री

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिले के थानों में अब पुलिस कर्मों फरियादियों से तू या तुम कह कर बात नहीं करेंगे। उन्हें थाने आने वाले लोगों से बातचीत के दौरान “आप” का प्रयोग करना होगा। यह निर्देश देते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कर्मियों से पीड़ित और अपराधियों के बीच अंतर करना सीखने के लिए कहा। उन्होंने आम जनता से मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए।पुलिस लाइन सभागार में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें एसएसपी मिश्रा ने बीते माह की अपराध गोष्ठी में दिए दिशा-निर्देशों की समीक्षा कर पुलिस मुख्यालय व रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों में शत प्रतिशत कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की गश्त, पिकेट, चीता आदि ड्यूटी लगाने लिए कहा। उन्होंने लंबित मामलों, अभियोगों, विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। नाबालिगों के वाहन चलाने और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चलाएं। नशे और साइबर अपराध के लिए अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 कर्मी सम्मानित एसएसपी ने बीते माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली और समाधान किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से साफ सुथरी और निर्धारित वर्दी पहनने के लिए कहते हुए गर्मी के मौसम में अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान देने की अपील की।

Read more

Local News

Translate »