
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है।इसी तमंचे के साथ युवक का वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

चौकी रम्पुरा प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजकर 25 मिनट पर पुलिस टीम पहाड़गंज तिराहे पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले तमंचा लहराते हुए वायरल हुए युवक विक्रांत कुमार को एफएसएल रोड के पास देखा गया है, जिसके पास इस समय भी हथियार मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए एफएसएल गेट के पास युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विक्रांत कुमार पुत्र विकास कुमार सिंह निवासी हरिमंदिर वाली गली, काशीपुर बाईपास रोड, रुद्रपुर बताया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। आरोपी ने स्वीकार किया कि तमंचा उसी का है और इसी हथियार के साथ उसकी वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुई थी।उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यदि आरोपी को मौके पर न पकड़ा जाता, तो वह किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता था।


