भोंपूराम खबरी,देहरादून। राज्य में मॉनसून ने भारी बारिश के साथ प्रवेश कर लिया है। मॉनसून के पहले दिन ही प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। गढ़वाल से कुमाऊं तक नदियों का जलस्तर बढ़ा गया है। कई जगहों पर मलबा आने के कारण सड़कें अवरुद्ध हुई हैं।
गढ़वाल के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है । गंगोत्री और यमुनोत्री मार्गों पर अलग-अलग जगहों पर मलबा आने से बंद हो गए थे। हालांकि, अब भी मार्गों को खोल दिया गया है।
राजधानी देहरादून में भी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार बारिश से कुछ जगहों पर हल्का जल जमाव भी देखने को मिला है। वहीं, लगातार हो रही गर्मी और उमस से फिलहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।
वहीं, कुमाऊं भर में तड़के से ही हल्की और तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा के चलते मलबा आने से जौलजीबी-मुनस्यारी और थल – मुनस्यारी मार्ग बंद है। गोरी गंगा, रामगंगा, मंदाकिनी, सेरा नदी, जाकुला, गोसी नदी सहित सभी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग सेराघाट के पास बह गया है और वाहन फंसे हैं। क्वीटी के पास जाकुला नदी किनारे एक शव बह कर आया है। नैनीताल में कोहरे के बीच बारिश हो रही है। रामनगर में शनिवार रात में हल्की बारिश हुई और रविवार की सुबह बादल लगे रहे। यहां बारिश के आसार बने हैं।