
भोंपूराम खबरी। पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में बीते दिनों गुलदार के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत के बाद गांव में आक्रोश और भय का माहौल है। गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

सरकार और वन विभाग पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लगातार हो रहे वन्यजीव हमलों पर सरकार और वन विभाग को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि अब तक पकड़े गए गुलदारों को कहां छोड़ा गया? अगर उन्हें चिड़ियाघरों में छोड़ा गया है तो फिर गुलदारों की संख्या और हमले क्यों बढ़ रहे हैं? इसी प्रकार भालू हमलों की बढ़ती घटनाओं पर भी उन्होंने सवाल उठाए और सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा।
ग्रामीणों का आरोप गांव से दूर रहकर गश्त कर रहा वन विभाग
वहीं मृतक के परिवार और ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग जिस गुलदार को कोटी गांव से पकड़ने का दावा कर रहा है, वह वास्तव में किसी अन्य क्षेत्र से पकड़ा गया था। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग गांव से दूर रहकर गश्त कर रहा है, जबकि सबसे ज्यादा खतरा गांव के आसपास ही है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और हर रात भय में गुजर रही है। साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन से गांव को गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।


