Tuesday, August 12, 2025

खुलासा: पत्नी, साले और साडू ने मिलकर की थी राजमिस्त्री की हत्या

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के धाधाफॉर्म, कलकत्ता चौकी अंतर्गत बीते गुरुवार को सामने आए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी, साले और साडू को गिरफ्तार कर मामले से पर्दा उठा दिया है।

हत्या के पीछे घरेलू हिंसा, शराबखोरी और आपसी कलह की दुखद कहानी सामने आई है। मृतक की पत्नी पिंकी ने घटना के दिन कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति राज मिस्त्री कमलेश की हत्या की आशंका जताई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच के दौरान शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि होते ही पुलिस ने मृतक के करीबी परिजनों से पूछताछ शुरू की। पुलिस की सख्त पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी पिंकी, साले गोविंद और साडू प्रमोद पुत्र हेमराज ने हत्या की बात कबूल कर ली।

उन्होंने बताया कि मृतक कमलेश नशे का आदी था और पत्नी पिंकी से आए दिन मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी उसने पत्नी को पीटा था। उस समय गोविंद और प्रमोद भी घर पर ही थे और सभी शराब के नशे में थे। पुलिस के अनुसार, पिटाई से क्षुब्ध पिंकी ने अपने भाई और जीजा से कहा तुम लोगों के सामने मुझ पर अत्याचार हो रहा है, और तुम कुछ नहीं कर रहे। इस पर दोनों ने पिंकी से पूछा-क्या करना है? पिंकी ने कहा- इसे मार दो! इसके बाद नशे की हालत में गोविंद और प्रमोद ने मिलकर गमछे से कमलेश का गला घोंट दिया। कमलेश की जीभ बाहर निकल आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों ने शव को पास के अमरूद के बाग में ले जाकर फेंक दिया और पुलिस में षडड्ढंत्रपूर्वक एक तहरीर देकर हत्या की जांच शुरू करवाई। लेकिन पुलिस की बारीकी से की गई जांच और पूछताछ में पूरा मामला उजागर हो गया।

एसपी सिटी उत्तम सिंह एवं क्षेत्रधिकारी बसंती धोनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि पिंकी की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसका एक बच्चा है, जबकि मृतक कमलेश से उसके दो बच्चे हैं। जघन्य हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र मोनियल, उप निरीक्षक ओम प्रकाश, चौकी प्रभारी समेत पुलिस टीम की प्रशंसा हो रही है।

Read more

Local News

Translate »