
भोंपूराम खबरी। यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक को सांप ने डस लिया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने पति की जान बचाने के लिए फिल्मी स्टाइल में सांप के काटे गए स्थान पर मुंह से जहर चूसना शुरू कर दिया. जिससे पति के साथ पत्नी की भी तबीयत खराब हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

मामला फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव गोंछ का बाग का है. जहां रहने वाले प्रदीप घर के बाहर कुछ काम कर रहे थे. तभी वहां छिपकर बैठे एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. सांप के काटने के बाद प्रदीप ज़ोर-जोर से चिल्लाने लगा. प्रदीप की आवाज़ सुनकर उसकी पत्नी सुमन दौड़कर उसके पास पहुंची. पत्नी को जब इसकी जानकारी हुई कि पति को जहरीले सांप ने डस लिया है तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे जिस जगह सांप ने डसा था, वहां से जहर चूसना शुरू कर दिया.
जहर चूसने से पत्नी की तबीयत भी बिगड़ी
पति के शरीर से जहर निकालते समय सुमन के शरीर में भी ज़हर चला गया, जिससे थोड़ी देर में उसकी भी तबीयत बिगड़ने लगी. इस घटना की जानकारी मिलने पर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन—फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.
परिजनों ने कहा कि सांप के डसने पर पत्नी ने जहर को चूसकर निकालने का प्रयास किया था. उसने फिल्मों में देखा था कि किस तरह मुंह से जहर चूसकर बाहर निकाल देते हैं. उसी तरह वह भी कोशिश कर रही थी लेकिन उसकी भी तबियत खराब हो गई. चिकित्सकों के मुताबिक प्रदीप और उसकी पत्नी को भर्ती किया गया है दोनों का उपचार किया जा रहा है, अभी दोनों बेहोशी की हालत में हैं. होश आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.