Thursday, April 24, 2025

देखिए विडियो: ट्रक की टक्कर और पोल के बीच फंसकर पिचक गई कार_दो लोगों की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। देहरादून में बड़ा भीषण हादसा हुआ है। डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भयावह दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। कार में सवार 2 लोगों के मौत की खबर आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कितने लोग वाहन में सवार थे इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बेकाबू डंपर ने तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। डंपर में खनन सामग्री भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डंपर और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई।

इधर, जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी ने बताया कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर बचाव अभियान चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे है। बताया जा रहा है कि हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई।

Read more

Local News

Translate »