Monday, July 14, 2025

देखिए विडियो: रुद्रपुर में बेखौफ बदमाशों ने मचाया तांडव

Share

भोंपूराम खबरी । रुद्रपुर में बेखौफ अपराधियों ने बीते रात आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में नंगी तलवार और धारदार हथियारों से लैस होकर जमकर तांडव में मचाया…बताया जा रहा है कि एक छोटी सी कहा सुनी के बाद बदमाश कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की नीयत से जमकर तांडव मचाया… वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बेखौफ बदमाश हाथ में नंगी तलवार और धारदार हथियार कापा लेकर जमकर तांडव मचा रहे हैं

बदमाशों के आतंक से आसपास के लोग अपने घर में छिपाने को मजबूर हो गए और पीड़ित परिवार तो दहशत के कारण रात भर घर से बाहर ही नहीं निकल पाया… इस पूरे मामले को देखकर सवाल यह उठता है कि क्या जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बदमाशों के जहन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है और क्या बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं ?…बहरहाल इस पूरे मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है मगर पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है…अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस इन बेखौफ बदमाशों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

 

Read more

Local News

Translate »