

भोंपूराम खबरी,देहरादून। राजधानी देहरादून में प्रशासन और सत्ता के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को ज़िला अधिकारी सविन बंसल सुबह से आपदा प्रभावित इलाक़ों का दौरा कर रहे थे। आपदा राहत कार्यों की समीक्षा और मौके पर स्थिति का जायज़ा लेने में व्यस्त DM इस बीच भाजपा के कद्दावर मंत्री गणेश जोशी का फ़ोन नहीं उठा पाए।

सूत्रों के अनुसार, यही बात मंत्री गणेश जोशी को नागवार गुज़री और उन्होंने फ़ोन न उठाने पर DM को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री जी का तेवर देखते ही मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में भी हैरानी देखी गई।
DM का संयमित रवैया
घटना के दौरान डीएम सविन बंसल ने पूरी शांति और संयम का परिचय दिया। बताया जा रहा है कि मंत्री जी की नाराज़गी के बावजूद उन्होंने न कोई प्रतिवाद किया और न ही कोई सफाई दी। इसके विपरीत, उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए और चुपचाप मंत्री की बात सुनते रहे।
प्रशासनिक गलियारों में चर्चा
आपदा राहत कार्य के बीच इस तरह का प्रकरण प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। ज़िला अधिकारी सविन बंसल का शांत और संयमित रवैया अधिकारियों और कर्मचारियों में मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच इस तरह का टकराव भविष्य में कामकाज पर क्या असर डालेगा, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
सवाल उठता है
इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में उठ रहा है – क्या एक मंत्री का रवैया इस तरह सीधे किसी वरिष्ठ अधिकारी को फटकारने का सही तरीका था? क्या आपदा जैसी संवेदनशील परिस्थितियों में इस तरह का टकराव कामकाज में बाधा नहीं बन सकता?
साथ ही, यह भी चर्चा का विषय बन गया है कि क्या एक वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारी के प्रति मंत्री का यह रवैया उचित था?