Friday, June 13, 2025

देखिए वीडियो: यहाँ रात के सन्नाटे में दबे पांव जंगल से आया तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेंदुआ देर रात एक कुत्ते को उठाकर जंगल की ओर भाग गया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना DBL कैंप कार्यालय के पास की है, जहां एक सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी के दौरान पास में सो रहे कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ दबे पांव आता है और एक ही झटके में कुत्ते को उठाकर वहां से भाग जाता है। उस समय आसपास अन्य कुत्ते भी मौजूद थे, लेकिन तेंदुए के आने से वे सभी भाग खड़े हुए। अफसोस की बात यह रही कि सो रहा कुत्ता शिकारी का शिकार बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में जंगली जानवरों की आमद रिहायशी इलाकों में बढ़ गई है। तेंदुए का इस तरह से खुलेआम आकर शिकार करना लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

इससे पहले भी उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेंदुए द्वारा कुत्तों या पालतू जानवरों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हरिद्वार में भी हाल ही में एक तेंदुए ने कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन अन्य कुत्तों के मिलकर विरोध करने पर तेंदुआ भाग गया था। नैनीताल में भी पालतू कुत्तों ने घर में घुसे तेंदुए को भगा दिया था।

इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि जंगलों का दायरा सिमट रहा है और वन्य जीव अब इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है, जो न केवल जानवरों के लिए बल्कि इंसानों के लिए भी खतरा बनती जा रही है।

Read more

Local News

Translate »