

भोंपूराम खबरी,देहरादून। राजधानी के अजबपुर खुर्द क्षेत्र में मंगलवार शाम टहलने निकली एक महिला शिक्षिका की पार्क की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय 50 वर्षीय विजयलक्ष्मी, जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं, पार्क में रोजाना की तरह वॉक कर रही थीं। अचानक जर्जर दीवार का एक हिस्सा भरभराकर गिरा और वह मलबे में दब गईं।

सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है।