Thursday, July 31, 2025

शटरिंग का काम करने वालों को ग्रामीणों ने समझा चोर, दो युवकों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Share

भोंपूराम खबरी। दोराहा चौकी क्षेत्र में देर रात 4 संदिग्ध युवक दिखने से हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इन चारों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें से दो युवक तो मौके से भाग गए, लेकिन लोगों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोराहा पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया।

बाजपुर के दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि उन्हें देर रात संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली जिस पर टीम मौके पर पहुंची। जहां लोगों ने दो लोगों को पकड़ा हुआ था। पूछताछ में चोर वाली बाते अफवाहें निकलीं। उन्होंने बताया कि ये लोग शटरिंग का काम करते हैं और मकान मालिक के कहने पर रात में सरिया बांधने के लिए आये थे।

उन्होंने बताया कि लोगों ने इन्हें चोर समझ लिया और हल्ला मचा दिया। दोराहा इंचार्ज ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों पर रोक लगाने की मांग की है।

Read more

Local News

Translate »