
भोंपूराम खबरी। लखीमपुर में पत्नी को बचाने के लिए पति बाघिन से भिड़ गया। बाघिन महिला का कंधा जबड़े में दबाकर घसीटते हुए ले जा रही थी। पति लाठी से बाघिन पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था। पत्नी को छुड़ाने के लिए करीब आधे घंटे तक लड़ता रहा। कुछ देर में बाघिन ने महिला को छोड़कर युवक पर झपट्टा मारा।

बाघिन के हमले में युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन हार नहीं माना। शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लाठी-डंडे लेकर पहुंची भीड़ ने बाघिन को घेरकर पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद बाघिन के चेहरे को गाड़ी से कुचल दिया।
घटना बुधवार तड़के पलिया कस्बे के पास फुलवरिया गांव की है। बाघ के हमले में घायल पति-पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम से ग्रामीण उलझ गए। दो घंटे तक बाघिन का शव नहीं उठाने दिया। पुलिस की सहायता से वन विभाग ने बाघिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों का कहना था कि कई दिनों से गांव में बाघिन घूम रही थी। कई लोगों पर हमला कर चुकी थी। शिकायत करने के बाद भी वन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा था।
अब जानिए पूरा घटनाक्रम
दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे फुलवरिया गांव में तड़के 3 बजे बाघिन पहुंची। रतनलाल के घर के बाहर बंधी गाय पर हमला बोल दिया। गाय की आवाज सुनकर रतनलाल की पत्नी रामरानी (35) घर के बाहर आईं।
अब जानिए पूरा घटनाक्रम
दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे फुलवरिया गांव में तड़के 3 बजे बाघिन पहुंची। रतनलाल के घर के बाहर बंधी गाय पर हमला बोल दिया। गाय की आवाज सुनकर रतनलाल की पत्नी रामरानी (35) घर के बाहर आईं। बाघिन ने रामरानी पर हमला बोल दिया। रामरानी का कंधा जबड़े में दबोच लिया और घसीटकर ले जाने लगी।
पत्नी की चीख सुनकर रतनलाल दौड़कर बाहर आया और पत्नी की जान बचाने के लिए बाघिन पर टूट पड़ा। रतनलाल बाघिन पर बांस से ताबड़तोड़ वार करने लगा । बाघिन ने उस पर भी झपट्टा मारा, रतनलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रतनलाल को भारी पड़ता देख बाघिन भागने लगी। घर में लगे अमरूद के पेड़ और दीवार के बीच फंस गई। इतने में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद भीड़ ने बाघिन को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
घायल बाघिन कई घंटे तक गांव में पड़ी रही। काफी देर बाद वन विभाग के अधिकारी पहुंचे। तब तक बाघिन की मौत हो चुकी थी।
बाघिन का चेहरा कुचल दिया
घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें बाघिन का चेहरा कुचला हुआ दिख रहा है। संभवत: घायल करने के बाद ट्रैक्टर या किसी वाहन से कुचलकर बाघिन को मारा गया है।
दिन में किसान पर किया था हमला
ग्रामीणों के मुताबिक, क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघिन का खौफ था। मंगलवार को दिन में खेत में एक किसान पर बाघिन ने हमला कर दिया। देर शाम ग्रामीणों ने गांव में एक बाघिन को घूमते देखा था। इसकी शिकायत वन विभाग के अफसरों से की थी, लेकिन अफसरों ने कोई कार्रवाई नही। की। तड़के बाघिन ने एक महिला पर हमला कर दिया।
बाघिन को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया
फील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल पार्क एच. राजा मोहन ने बताया- एक बाघिन ने ग्रामीण इलाके में पहुंचकर महिला पर हमला कर दिया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला | वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।