Monday, July 14, 2025

उत्तराखंड: यहां ग्राम विकास अधिकारी ने की खुदकुशी

Share

भोंपूराम खबरी उत्तरकाशी। मोरी विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने किराये के कमरे में मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व उनकी मोरी में तैनाती हुई थी। पुलिस ने उनके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मोरी थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि मोरी खंड विकास कार्यालय में तैनात ग्राम्य विकास अधिकारी 29 वर्षीय निशु कुमार पुत्र सुखपाल, निवासी कुमराड़ा मंगलौर रुड़की मंगलवार सुबह किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया कि मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें उन्होंने स्वयं की इच्छा से खुदकुशी की बात लिखी है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि पिछले साल से उनके मन में खुदकुशी करने का ख्याल आ रहा है। दो बार वह प्रयास भी कर चुका है। साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है कि वह उनका ख्याल नहीं रख पाया। अब वह हमेशा-हमेशा के लिए जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »