

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के चलते तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं पर्वतीय इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज सोमवार 26 मई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून और नैनीताल जिले के अनेक स्थानों में झमाझम बारिश, गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है वहीं अन्य जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि प्रदेश के पहाड़ी जनपदों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर , चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी जिले में बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद सहित अन्य मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश भर में मौसम बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में जल्द दस्तक देगा मानसून, सामान्य से अधिक वर्षा के आसार
के
देहरादून। आईएमडी के अनुसार केरल में शनिवार को मानसून ने प्रवेश कर लिया है। उधर इस साल मानसून दौरान उत्तराखंड में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।
खासतौर पर पर्वतीय जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पहले ही पूर्वानुमान जारी किया गया है। हालांकि मानसून के दौरान होने वाली बारिश के संबंध में आगामी दिनों में भी पूर्वानुमान जारी किया जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के हिसाब से उत्तराखंड में मानसून 15 से 20 जून के बीच दस्तक दे सकता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में पिछले 24 दिनों में 59 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, जून से सितंबर तक देश भर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड में सामान्य से अधिक बारिश होने से परेशानियां बढ़ सकती हैं। खासतौर पर पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।