
भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड और रेलवे के बीच रामनगर के कौशिकी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे है रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दूसरे दिन मिला-जुला खेल देखने को मिला।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 333 रन बनाए। दूसरे दिन रेलवे के बल्लेबाज मोहम्मद सैफ ने 131 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मेराई ने नाबाद 89 रन बनाए। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। मयंक मिश्रा ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा देवेंद्र बोरा को दो और अभय नेगी को भी दो विकेट हासिल हुए।
लंच के तुरंत बाद मयंक ने लगातार दो विकेट हासिल किए और रेलवे की पहली पारी खत्म हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत खराब रही और अवनीश सुधा केवल चार रन पर आउट हो गए। इसके बाद कुणाल चंदेला और प्रशांत चोपड़ा के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई। ये साझेदारी आगे बढ़ रही थी कि प्रशांत चोट लगने की वजह से मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद कुणाल और युवराज के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले उत्तराखंड को बड़ा झटका लगा और कुणाल चंदेला अर्थशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड ने 50 ओवर में 122 रन बना लिया है और उसके आठ विकेट अभी शेष हैं।


