Wednesday, November 12, 2025

उत्तराखंड: शासन ने 6 पीसीएस अधिकारियों के किए स्थानांतरण।।

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत छह नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। ये तबादले संबंधित अधिकारियों के निजी अनुरोधों पर स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कारणों के आधार पर किए गए हैं।

जारी आदेश में बताया गया है कि सभी स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा चूँकि ये तबादले निजी अनुरोध पर हुए हैं, इसलिए स्थानांतरित अधिकारियों को स्थानांतरण भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।

क्रम नायब तहसीलदार का नाम वर्तमान तैनाती स्थानांतरण जनपद

1 श्री सुरेश प्रसाद सेमवाल उत्तरकाशी से देहरादून

2 श्रीमती प्राची बहुगुणा बागेश्वर से टिहरी

3 श्री वतन गुप्ता पौड़ी से चमोली

4 श्री मोहित सिंह देउपा पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा

5 श्री दमन शेखर राणा पिथौरागढ़ से रुद्रप्रयाग

6 सुश्री करिश्मा जोशी पौड़ी से अल्मोड़ा

यह आदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष आनन्द बर्द्धन के अनुमोदन से जारी किया गया है। आदेश पर आयुक्त एवं सचिव सुश्री रंजना राजगुरू के हस्ताक्षर हैं।

 

Read more

Local News

Translate »