

भोंपूराम खबरी,देहरादून। सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी एक तहरीर में कहा है कि आपके संज्ञान में लाना है कि कतिपय लोगो द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत्त अनर्गल आरोप (छायाप्रति संलग्न) बिना किसी तथ्य व सबूत के लगाये जा रहे है, जिससे सामाजिक रूप से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

अतः उक्त क्रम में आपसे अनुरोध है कि उक्त प्रकरण की जांच करते हुए संबंधितों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
