Thursday, April 24, 2025

यहां यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

Share

भोंपूराम खबरी,उत्तरकाशी। डामटा क्षेत्रांतर्गत चामी के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किये 03 व्यक्तियों के शव बरामद।

आज 14 अप्रैल 2025 को थाना पुरोला के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि डामटा के पास एक यूटिलिटी ( संख्या HP-17G-0319) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट बड़कोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी की तरफ जा रहा था, जो डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु ही गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों व्यक्तियों के शवो को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का नाम

1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।

2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।

3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार। हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।

Read more

Local News

Translate »