Friday, November 14, 2025

आपकी पूँजी, आपका अधिकार “ अभियान के तहत अग्रणी बैंक द्वारा खाताधारकों के हित में हुआ आयोजित वृहत शिविर

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के क्रम में लीड बैंक कार्यालय द्वारा 14 नवम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे होटल सोनिया, रामपुर रोड, रुद्रपुर में एक वृहत शिविर का आयोजन किया गया,जिसका उद्देश्य खाताधारकों की दावाहीन जमा पूँजी व वित्तीय संपत्ति को चिन्हित कर उन तक पहुँचाना था ।

अग्रणी जिला प्रबन्धक चिराग पटेल ने बताया कि जिले के बैंक ग्राहकों की दावाहीन खातों की कुल जमा राशि लगभग 58.56 करोड़ में से इस शिविर के माध्यम से 1.96 करोड़ राशि लाभार्थियों ने प्राप्त की है | कार्यक्रम में उपस्थित रुद्रपुर नगरनिगम के महापौर विकास शर्मा ने बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए लाभार्थियों को वित्तीय संपत्ति का लाभ लेने हेतु आगे भी सजग प्रयास जारी रखने की बात कही एवं खाताधारकों को अपने-अपने स्तर से जागरूक करने के दिशा निर्देश दिये |

 

इस शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम श्री पाल सिंह तोमर, एजीएम अंजनी कुमार सिंगल, भारतीय स्टेट बैंक से एजीएम संजीव कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक से रजनीश सैनी एवं जिला सहकारी बैंक और उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम के उच्च अधिकारी उपस्थित रहें | करीब 200 लोगो ने बढ़- चढ़कर उत्साह के साथ वित्तीय जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया |

 

शिविर में उपस्थित सभी बैंक मुख्यतः बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, पीएनबी व अन्य बैंकों ने स्टॉल के माध्यम से जन मानस की दावों से संबन्धित समस्याओं का निपटान करते हुए लाभार्थियों को चेक वितरित किए |

इस वृहत शिविर के समापन में अग्रणी जिला प्रबन्धक ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया |

 

 

Read more

Local News

Translate »