Thursday, October 30, 2025

उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण को लगातार अभियान जारी,अभियान के तहत नानकमत्ता थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Share

संवाददाता राजेश पसरिचा की रिपोर्ट!!

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें समस्त थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के नेतृत्व में नानकमत्ता थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। वहीं थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नानकमत्ता थाने में विगत दिनों मोटर साईकिल चोरी संबंधित मामला दर्ज किया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस टीमें वाहन चोरों की तलाश में जुट गई। जिसके फलस्वरूप नानकमत्ता थाना पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 29.10.2025 को नानकमत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनखुरी बैरियर के पास से बाईं ओर कच्चे जाने वाले मार्ग पर दो युवकों को मोटर साईकिल के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवकों के पास से चोरी की गई मोटर साईकिल Uk 06 BL 2160 बरामद की गई। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध नानकमत्ता थाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि किसी भी तरह से अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

 

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम अनुज सिंह राणा पुत्र स्व0 प्रेम सिंह राणा उम्र 23 वर्ष निवासी चांदपुर थाना खटीमा व बृजेश सिंह राणा पुत्र बादाम सिंह उम्र 26 निवासी दिया थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर बताया ।

 

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ0उ0 निरी0 हरीश चन्द,हेड कां0 नवनीत कुमार ,कां0 लोकेश तिवारी शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »