Friday, June 20, 2025

यूएन राजदूत डॉ. साहिल सिंह ने डीपीएस में बच्चों को दी वैश्विक मंच की सीख

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र (UN) के IIMSAM राजदूत डॉ. साहिल सिंह ने बच्चों से संवाद किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली, वैश्विक कुपोषण की समस्या और विकासशील देशों में किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के वाइस चेयरमैन और प्रिंसिपल भी मौजूद रहे।

इंटरैक्शन सत्र के दौरान डॉ. साहिल ने बच्चों को बताया कि कैसे संयुक्त राष्ट्र दुनिया भर में शांति, पोषण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर कार्य करता है। उन्होंने अफ्रीकी देशों में कुपोषण की चुनौती और स्पिरुलिना जैसे पोषक तत्वों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

कक्षा 10 की एक छात्रा ने कहा, “पहली बार किसी यूएन राजदूत से बात करके हमें दुनिया की असली समस्याओं की झलक मिली।” वहीं कक्षा 11 के एक छात्र ने कहा, “साहिल सर ने हमें यह समझाया कि शिक्षा सिर्फ परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा है।”

रुद्रपुर निवासी डॉ. साहिल सिंह महज 30 वर्ष की उम्र में संयुक्त राष्ट्र के IIMSAM के राजदूत बने हैं। इससे पहले वे स्टेट ऑफ अफ्रीकन डायस्पोरा के प्रधानमंत्री के सलाहकार रह चुके हैं। 2020 में अभिनेता संजय दत्त के साथ मिलकर उन्होंने कुपोषित बच्चों को एक मिलियन स्पिरुलिना वितरित की थी। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में गौरव और उत्साह का माहौल है।

Read more

Local News

Translate »