भोंपूराम खबरी। UKSSSC के नए अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने आज अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। ऐसे में उन्होंने प्राथमिकता बताते हुए साफ कहा की इस आयोग के प्रति युवाओ का विश्वास खत्म हो गया हैं। ऐसे में मेरी प्राथमिकता होगी की युवाओ में फिर से विश्वास जगाया जाए। ताकि उन्हें लगे की इस आयोग से उन्हें उनकी काबलियत के हिसाब से नौकरी प्राप्त होगी। वो भी पारदर्शिता के साथ वही उनके अनुसार युवा बेरोजगारों के लिए आयोग के दरवाजे खुले हैं। वो कभी भी आए आयोग में अपनी परेशानी उनके अनुसार हमारी कोशिश हैं। की युवाओ से डायलॉग किया जाए ताकि आयोग को सही से चलाया जाए और तमाम परीक्षाएं कराई जाए।