Saturday, July 19, 2025

ऊधमसिंहनगर आबकारी विभाग की यूपी में रेड, नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार | बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब, खाली बोलत, ढक्कन बरामद

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध मदिरा के दुरुपयोग एवं रोकथाम के लिए प्रदत्त आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश में, जनपद ऊधम सिंह नगर के क्षेत्र रुद्रपुर एवं जनपदीय प्रवर्तन दल ने चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध/नकली मदिरा की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान एक डमी ग्राहक के माध्यम से की गई सुरागसी में यह तथ्य सामने आया कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध मदिरा का निर्माण किया जा रहा है। जिसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाकर कर चुनाव को प्रभावित किए जाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं। देर रात्रि, उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम कोटा अलीगंज, बिलासपुर शुगर फैक्ट्री के सामने स्थित जसपाल सिंह के आवास को चिन्हित कर टीम ने उत्तर प्रदेश के संबंधित आबकारी निरीक्षक एवं स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त घर पर छापेमारी की।

संयुक्त छापेमारी में घर से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं

16 अद्दे मैकडॉवेल व्हिस्की

10 खाली मैकडॉवेल

90 पव्वे मैकडॉवेल

5095 नीले इंपीरियल ब्लू के ढक्कन

540 मैकडॉवेल के ढक्कन

210 रॉयल स्टैग के ढक्कन

500 एमएल कैरोमल

50 लीटर एल्कोहोल।

मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण—–

आकाश दीप उर्फ अर्जुन पुत्र सरवन सिंह निवासी करतारपुर रोड, चांदपुर, सुखधाम एनक्लेव, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर।

कार्रवाई में उत्तराखंड आबकारी विभाग के कार्मिक आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी,उप आबकारी निरीक्षक: महेश पंत, विजेन्द्र जीना, देवेंद्र कुमार,प्रधान आबकारी सिपाही दीपक दुबे, विकास रावत, आबकारी सिपाही: वीरेंद्र, राजेन्द्र, बलजीत, मंजू आदि शामिल रहे।

उक्त संयुक्त कार्रवाई —-जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन दल) ऊधम सिंह नगर ताराचंद पुरोहित के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

Read more

Local News

Translate »