

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी रोड पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेनी मजार के पास देर रात्रि एक सड़क दुर्घटना में लाल कुआं निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि लाल कुआं निवासी 21 वर्षीय अनुराग मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा एवं 22 वर्षीय अमन पुत्र रामनरेश कुमार निवासी बंगाली कॉलोनी लालकुआं बाईक पर सवार होकर सितारगंज से लालकुआं अपने घर जा रहे थे।

अर्धरात्रि बेनी मजार के पास पुलिया पर सड़क किनारे सुरक्षा के लिए बनाए गए मिट्टी से भरे कट्टो की दीवार से उनकी बाईक टकरा गई। जिससे दोनों युवक बाईक से उछलकर नदी में जा गिरे और घायल हो गए। उन्होंने बताया कि संभवत घटना स्थल पर विपरीत दिशा से एक वाहन के आने की वजह से मोटरसाईकिल चालक अपने को बचाने के लिए सड़क की साइड ले रहा था कि सामने से आ रहे वाहन की लाइट उसकी आंखों पर पड़़ने के कारण बेनी बाजार के पास पुलिया पर लगे कट्टों को नहीं देख पाया और वाहन की चपेट से बचते हुए निकलने का प्रयास करने लगा। जिससे दोनों मोटरसाईकिल सवार युवक सड़क के किनारे कवरिंग करने के लिए लगाए गए कट्टों से टकराकर उछलकर नीचे गहरी नदी में जा गिरे। जबकि उनकी मोटरसाईकिल वही सड़क पर गिर गई। गहरी नदी में गिरने के कारण दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना आसपास मौजूद लोगों ने 112 पर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने नदी में गिरे हुए दोनों घायलों को बाहर निकाला तथा सरदार बल्लभभाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आए जहां पर डॉक्टरों ने अनुराग मिश्रा को मृत घोषित कर दिया तथा अमन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव रुद्रपुर भेज दिया।