Sunday, April 27, 2025

यहां सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर में लगातार हो रहे हादसों की रफ्तार थम नहीं रही है। बीती रात हुए हादसे में शहर के दो घरों के चिराग बुझ गए। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना सिडकुल क्षेत्र के पारले चौक की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि सोमवार को शांति बिहार कालौनी रुद्रपुर निवासी मोहित चौधरी और घास मंडी निवासी योगेश चौधरी बाइक से हल्द्वानी गए थे।रात को दोनों वापस घर लौट रहे कि सिडकुल क्षेत्र में पारले चौक के पास दोनों हादसे का शिकार हो गए। मौके से गुजर रही पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताते है मोहित चौधरी रुद्रपुर के घास मंडी में रहता था वह शहर की अदलखा ग्लास शो रुम पर नौकरी करता था। तो योगेश डी फार्मा करके नौकरी की तलाश कर रहा था। दोनों आवास में ममेरे, फुफेरे भाई थे और अपने घरों के अकेले अकेले चिराग थे। हादसे के बाद दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है।इस दुखद घटना की खबर जिसे भी मिल रही वह मौके पर पहुंचकर दुख जता रहा है। क्षेत्र के पाषर्द सुशील चौधरी समेत तमाम लोग मौके पर पहुंचे हुए हैं।

Read more

Local News

Translate »