Sunday, June 15, 2025

गंगा में नहा रहे दो युवक डूबे, एक की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। गंगा में नहा रहे दो युवक डूबे, एक की हुई मौत। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि 10 जून मंगलवार दोपहर को ग्राम बशीदी सोनीपत हरियाणा निवासी टीकाराम (18) पुत्र गुलाब सिंह अपने अन्य चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था, मंगलवार को वे मस्तराम घाट पर स्नान करने लगे। स्नान के दौरान युवक गंगा के तेज बहाव में ओझल हो गया।

ऋषिकेश स्थित थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर गंगा में स्नान कर रहे हरियाणा और मध्यप्रदेश के दो युवक गंगा में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने हरियाणा के युवक का शव बरामद कर लिया है। मध्यप्रदेश के युवक की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। वहीं सात मार्च को डूबी असम की महिला का शव फूलचट्टी बरामद किया गया है।

थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत दोपहर 12 बजे मस्तराम घाट पर अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान कर रहा हरियाणा का एक युवक गंगा में डूब गया। युवक को गंगा में डूबता देख अन्य साथियों में चीखपुकार मच गई। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने एसडीआरएफ ढालवाला टीम की मदद से गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशकत के बाद टीम ने युवक का शव बरामद किया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव थाना लक्ष्मणझूला पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई की गई

Read more

Local News

Translate »