
भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र कटघरिया क्षेत्र में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन परिसर की छत भरभरा कर गिर गई। इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह कटघरिया में एक कॉम्प्लेक्स में छत डालने का काम किया जा रहा था।

इस दौरान अचानक छत की शटरिंग कमजोर होने की वजह से पूरा लेटर भरभरा कर नीचे गिर गया जिसमें दो मजदूर दब गए जिनका किसी तरह निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं परिसर में हुए इस हादसे के बाद से सिस्टम के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कहा कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है और फिलहाल परिसर को सील कर दिया गया है आगे की कार्रवाई प्राधिकरण या निगम के स्तर पर होगी।