Wednesday, October 29, 2025

प्रतिबंधित मांस प्रकरण को लेकर हुए बवाल के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। रामनगर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने के मामले में वाहन चालक के साथ मारपीट और हंगामे के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने नूरजहां निवासी गूलरघट्टðी की तहरीर पर ग्राम छोई निवासी करन बिष्ट और एक अन्य करन को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को नासिर नामक व्यक्ति बरेली से पिकअप वाहन में भैंस का मांस रामनगर ला रहे थे। इस दौरान छोई के पास कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 और 190 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और साक्ष्य जुटाने में भी लगी हुई है।

Read more

Local News

Translate »