Sunday, July 20, 2025

यहां ट्रक और डंपर की टक्कर से ट्रक चालक की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना देवप्रयाग के मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के पास हुई।

आमने-सामने की टक्कर बनी मौत का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक खाली डंपर देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

ट्रक के अगले हिस्से में बुरी तरह फंसा चालक

टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठा चालक बुरी तरह फंस गया। स्थानीय पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया लेकिन तब तक ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी।

मृत और घायल की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की पहचान ताजबर सिंह पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वहीं डंपर चालक महावीर महर पुत्र सुर्जन सिंह, निवासी ग्राम ज्ञानासू, टिहरी को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने तत्काल दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कर दिया है। साथ ही, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।

Read more

Local News

Translate »