Friday, June 20, 2025

आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि -जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगीः महापौर

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दाेष पर्यटकों को महापौर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोरा सहित तमाम भाजपाईयों ने भगत सिंह चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

महापौर विकास शर्मा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की है। धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार हो सकते । उन्होंने कहा कि पहलगाम अमरनाथ यात्र का पहला पड़ाव है। कुछ ही दिनों में यात्रा शुरू होने वाली है, यात्र से पहले जेहादियों ने यात्रा को लेकर खौफ पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन देशवासी इससे डरने वाले नहीं है, इस बार पहले से भी अधिक यात्री अमरनाथ जी की यात्रा के लिए जायेंगे और आतंकियों के इरादों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। महापौर ने कहा कि यह कायराना हमला केवल निर्दाेष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। आंतकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। आतंकियों की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना करारा जवाब देगी। दहशतगर्तों को गोली का जवाब गोली से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।

श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक शिव अरोरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश चौहान, कृष्ण मोहन तिवारी, रेनु जुनेजा, मीना शर्मा, पुष्पा ग्रोवर, अजय चड्डा, राजन राठौर, बॉबी डुटेजा, राजेश गर्ग, हरजीत, विशाल हुड़िया, सन्नी अरोरा, रवि सिडाना, सुशील नारंग, सुमित घई, रूबल नारंग, अशोक गुम्बर, महेन्द्र आर्या, अशेक नेगी, कमल पाल, अजय पाल, अक्षय गहलौत, कालू नारंग, सचिन मुंजाल आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »