

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर राष्ट्रीय कवि नोबेल पुरस्कार रविंद्र नाथ टैगोर जी को समाजसेवी बुद्धिजीवी और पत्रकारों ने दिया श्रद्धांजलि । राष्ट्रगान गाकर सभी समाजसेवी पत्रकार बुद्धिजीवी ने श्रद्धा सुमन अर्पण किया । समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने कहा कि पिछले दो माह पहले रविंद्र नगर दरिया नगर क्षेत्र में उपस्थित राष्ट्रकवि रविंद्र नाथ टैगोर पार्क के सौंदर्य करण के लिए ज्ञापन दिया गया था परंतु बड़े दुख की बात है भाजपा सरकार के विधायक शिव अरोड़ा व मेयर विकास शर्मा राष्ट्र कवि नोबेल पुरस्कार रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उनको माल्या अर्पण कर सम्मान देना तो छोड़ो पार्क में साफ सफाई की व्यवस्था तक नहीं की गई इन नेताओं को राष्ट्र धरोहर और क्रांतिकारियों से कोई मतलब नहीं। हर तरफ पार्क में गंदगी फैली हुई थी। झज्जर अवस्था में पार्क बना हुआ है यहां पार्क कांग्रेस सरकार के समय तक व्यवस्थित थी भाजपा आते ही महान के विभूतियों का आसम्मान करने में पीछे नहीं हटती । जैसे आप देख सकते हैं कि इंद्रा चौक पर इंदिरा गांधी जी के प्रतिमा और दीनदयाल उपाध्याय चौक में माननीय दीनदयाल जी का प्रतिमा को हटाकर गांधी पार्क में स्थापित कर दिया अगर स्वतंत्रता सेनानी और महान विभूतियां से परेशानी ही थी तो दूसरे कार्यक्रम के तहत दीनदयाल उपाध्याय व श्रीमती इंदिरा गांधी प्रतिष्ठित मूर्ति की जगह में दूसरी कार्यक्रम स्थापित करने की क्या आवश्यकता ।। और दूसरी मूर्ति स्थापित करना भी है आपको तो आप दूसरी जगह निर्धारित करके धार्मिक आस्था को मान्यता रखते हुए स्थापित कर दीजिए रुद्रपुर में बहुत जगह खाली है स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान रखते हुए दूसरे स्थान पर प्रतिष्ठित करना चाहिए था परंतु बीजेपी का नीति हो चुका है धर्म के नाम पर स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान करने लगी है । समाजसेवी एडवोकेट संजय की ने कहा की रविंद्र नगर में कवि रविंद्र नाथ टैगोर जी के नाम का बड़ा गेट होना चाहिए और रविंद्र नगर के दरिया नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय कवि रवींद्र नाथ टैगोर जी के पार्क का द्वार का निर्माण किया जाए अन्यथा जल्दी नगर निगम में दरी बिछाकर धरना दिया जाएगा । हम अपने अपने स्वतंत्र सेनानियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे ।। युवा नेता देव बाला का कहना है विगत कई वर्षों से यहां मूर्ति खंडित हुई थी विभिन्न नेताओं को कहने के बावजूद भी यहां मूर्ति नहीं लगाई गई परंतु हमारे समाजसेवी बड़े भाई सुब्रत विश्वास को बताने के बाद वहां पर उनके द्वारा मूर्ति का निर्माण किया गया और सामाजिक संगठनों द्वारा लगाया गया जिसके लिए हम बहुत-बहुत धन्यवाद कहते हैं आवश्यकता पड़ी तो आने वाले टाइम में पार्क के लिए हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। युवा नेता अभिमन्यु क्षण का कहना है कि भाजपा के नेताओं को अलग-अलग कार्यक्रम करने के लिए समय है परंतु रविंद्र नाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें माली अर्पण और पार्क के साथ सफाई का देखभाल करने का कोई समय नहीं है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का कार्य अब देश के महान विभूतियों का अपमान करने के समय कुछ और नहीं रह गया । मैं इसका पूर्ण रूप से विरोध करता हूं । विधायक शिव अरोड़ा और मेयर विकास शर्मा को माफी मांगनी चाहिए । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी सुब्रत विश्वास, एडवोकेट संजय आइस, युवा नगर अध्यक्ष अभिमन्यु साना, गोपी सरकार ,आशीष मलिक, देव बाला, संजय, बिट्टू माझी , पत्रकार सत्यजीत, पत्रकार गुप्ता जी, रोहित, बिपलब, कौशल आदि उपस्थित थे
