

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात उधम सिंह नगर क्षेत्राधिकारी यातायात उधम सिंह नगर के पर्यवेक्षण में आज रुद्रपुर शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात के सुगम व निर्बाध संचालन हेतु नियम विरुद्ध चलने वाले ऑटो के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसके तहत नियम विरुद्ध चलने वाले 35 ऑटो पर चालान की कार्रवाई की गई व पांच ऑटो को संबंधित दस्तावेज न होने पर सीज कार्रवाई अमल में लाई गई । भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी ।
