Monday, April 21, 2025

रुद्रपुर में आए दिन हो रहे हादसों को लेकर व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर नगर में आए दिन वाहन दुर्घटनाओं से निर्दोष लोगों की जान जाने के विरोध में व्यापार मंडल से जुड़े अनेकों व्यापारियों ने हेलमेट पहन कर विरोध प्रदर्शन किया साथी ही कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते बेगुनाह लोगों की मौत हो रही है, सड़के खून से लाल हो रही है मगर प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है, व्यापारियों ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र ही प्रशासन नहीं चेता तो प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा ।

आज रुद्रपुर के डीडी चौक पर व्यापार मंडल से जुड़े अनेकों व्यापारियों ने हेलमेट पहनकर प्रदर्शन किया, व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आए दिन रुद्रपुर शहर में चार पहिया वाहन से एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमे अनेकों निर्दोष लोगों की जाने जा रही हैं, सड़के खून से लाल हो रही है मगर जिला प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है, जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि आए दिन डंपर से मौत का काल बनकर घूम रहे हैं जिन पर प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं, सड़के खून से लाल हो रही है और एक्सीडेंट में निर्दोष लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं, उन्होंने चेताया कि यदि शीघ्र ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो व्यापार मंडल बाजार बंद करने के लिए बाध्य होगा।

इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा कोषाध्यक्ष संदीप राव,पवन गाबा, राजेश कामरा,विजय फुटेला,सागर छाबड़ा, चंद्र प्रकाश , जिमी ठुकराल, आशीष चांदना, बलविंदर सिंह बल्लू, शिवम सेठी, सोनू चावला, सौरभ भुसारी, सुरेश खुराना, शिवम् छाबड़ा, इरशाद अहमद, सुमित बांगा, राजकुमार सिकरी, मानस दुनेजा, आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित है।

Read more

Local News

Translate »