

भोंपूराम खबरी। शुक्रवार की देर शाम ग्राम ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब नोएडा निवासी पर्यटक की स्विमिंग पूल में नहाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार नौएडा निवासी 35 वर्षीय राकेश शर्मा अपने चार दोस्तों के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण पर आए हुए थे।

पांचों दोस्तों ने ढिकुली गांव के एक रिसॉर्ट में दो कमरे बुक किए थे। शुक्रवार की शाम को सभी स्विमिंग पूल में नहा रहे थे, तभी अचानक राकेश शर्मा की तबीयत बिगड़ गई। रिसॉर्ट स्टाफ और दोस्तों ने तुरंत उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। साथ ही परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।