Thursday, March 20, 2025

यहां गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत

Share

भोंपूराम खबरी।उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।

आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में अंकित उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल उम्र 23 वर्ष निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप उम्र 27 वर्ष निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई।

Read more

Local News

Translate »