
भोंपूराम खबरी। उत्तराखण्ड के कैंचीधाम और राती घाट के मध्य कार हादसे में तीन बारातियों की मौत एक घायल। सभी सवार अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।

नैनीताल के भवली खैरना अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में शाम लगभग 6 बजे एक कार हादसे का शिकार हो गई। वाहन में 4 शिक्षक सवार थे जो बारात में अल्मोड़ा के हौलबाग से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कैंचीधाम के निकट उन्होंने अपनी महिंद्रा XUV500 वाहन चाय की दुकान के आगे खड़ी की, लेकिन वो सम्भातः गाड़ी को न्यूट्रल छोड़ गए और हैंड ब्रेक खींचना भूल गए।
गाड़ी पीछे को लुढक गई। इससे, कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और 4 में से 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एस.डी.आर.एफ.ने शवों को निकाला और खैरना पुलिस के हवाले किया, जबकी एकमात्र बचे बाराती को भवाली सी.एच.सी.सेंटर भेजा।
खैरना पुलिस को सूचना मिली कि खैरना से कैंचीधाम के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। SDRF की टीम मौके पर पहुंची। वाहन में चार व्यक्तियों के सवार होने की संभावना बताई गई। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और रैस्क्यू शुरू किया।
जानकारी मिली कि गाड़ी अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही थी जब एक बारात की गाड़ी रतिघाट नामक स्थल पर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। मृतकों के नाम अल्मोड़ा निवासी संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भैसोड़ा है। सुरक्षित सवार मनोज कुमार हैं।


