Thursday, June 12, 2025

कॉर्बेट पार्क में तीन वन कर्मियों पर मधुमक्खियों का हमला

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर। उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,कॉर्बेट पार्क की ढेला रेंज के पथरूवा बीट में आज सुबह रोजाना की तरह गस्त पर निकले तीन वनकर्मियों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया,इस हमले में तीनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह की है, जब कॉर्बेट पार्क की ढेला रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर, वनरक्षक महिपाल सिंह और दीपक कुमार रोजाना की तरह जंगल में गश्त पर निकले थे,

लेकिन जैसे ही ये टीम पथरूवा बीट के पास पहुँची, तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों ने तीनों पर धावा बोल दिया। घायल वन बीट अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर ने बताया हम लोग रोज की तरह गश्त पर थे, तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड हम पर टूट पड़ा कुछ समझ में ही नहीं आया,हम जान बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सभी बुरी तरह घायल हो गए। हमले के बाद पास की वन चौकी में तैनात अन्य कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया और तीनों घायल साथियों को तत्काल बाहर निकाला, घायलों को तुरंत रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मधुमक्खियों के हमले में वनकर्मियों को मधुमक्खियां द्वारा दर्जनों डंक मधुमाक्कियों के लगे थे जिन्हें डॉक्टरों द्वारा निकाला गया। वन बीट अधिकारी ने बताया कि मधुमक्खियों का हमला जंगल में गश्त कर रहे वनकर्मियों के लिए नया खतरा बनकर सामने आया है,खासकर गर्मियों के मौसम में जब मधमक्ख्यिॉ ज्यादा सक्रिय रहती हैं, ऐसे में वन विभाग को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। बहरहाल मधुमक्खियों के हमले से वनकर्मी काफी दहशत में है।

Read more

Local News

Translate »