Sunday, June 15, 2025

जिले के इन तीन स्टेडियम में लगेंगे ओपन जिम,शासन ने जारी किया बजट

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला मुख्यालय के मनोज सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम सहित तीन स्टेडियम को शासन ने मुख्यमंत्री ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन योजना के तहत ओपन जिम की सौगात दी है। शासन ने राज्य के 18 स्टेडियमों के लिए ओपन जिम के लिए बजट जारी कर दिया है।

इसमें ऊधमसिंह नगर के तीन स्टेडियम भी शामिल हैं। यहां जिम लगने से खिलाड़ियों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिले में खेल प्रतिभाओं को निखार कर फलक देने के लिए स्टेडियम तो हैं पर अभी तक इन स्टेडियम में जिम की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिला मुख्यालय का मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम भी अभी तक इस सुविधा से वंचित था।

इसका खामियाजा रहा कि बीते 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए यहां वॉलीबाल की प्रदेश स्तरीय महिला पुरुष टीम का कैंप लगा हुआ था। खिलाड़ी यूं तो अपनी प्रेक्टिस स्टेडियम में करते थे पर व्यायाम के लिए उन्हें प्राइवेट जिम का सहारा लेना पड़ता था।

यही हाल नवनिर्मित चकरपुर खटीमा स्टेडियम का भी रहा। यहां भी प्रदेश स्तरीय महिला-पुरुष मलखंब टीम का कैंप लगा हुआ था मगर खिलाड़ी व्यायाम के लिए प्राइवेट जिम जाते थे।

अब शासन ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए जिला मुख्यालय के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, वन चेतना केंद्र चकरपुर, खटीमा और मिनी स्टेडियम सकैनिया गदरपुर में ओपन जिम निर्माण की संस्तुति दे दी है। शासन ने प्रदेश के 18 ओपन जिम के लिए कार्यदायी संस्था भारतीय कोआपरेटिव ग्रामीण विकास और निर्माण के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 40 फीसदी धनराशि भेज दी है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन योजना के तहत मनोज सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम, चकरपुर खटीमा वन चेता केंद्र और मिनी स्टेडियम सकैनिया में ओपन जिम की संस्तुति दे दी गई है। कार्यदायी संस्था के खाते में धनराशि भेज दी गई है। अब जल्द ही स्टेडियम में जिम निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। – बीएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी ।

Read more

Local News

Translate »