

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। इस बीच पिथौरागढ़ के वड्डा बाजार में जंगल छोड़ आबादी के बीच गुलदार की दस्तक से हडकंप मच गया। यहां एक गुलदार पहले एक आवासीय मकान के बरामदे में आराम फरमाते हुए दिखा तो कुछ देर बाद दूसरे मकान स्थित एक गोदाम में घुस गया। आवासीय मकानों के बीच गुलदार के पहुंचने से तीन घंटे तक लोग दहशत में रहे। वन विभाग ने बेहोश कर जब गुलदार को पकड़ा तो तब कहीं लोगों की सांस में सांस आई। जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ के वड्डा के पुरानी बाजार में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास एक गुलदार घूम रहा था।

जो अचानक से खिड़की फांदकर कमरे में जा घुसा। गुलदार के कमरे में घुसते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस के साथ ही वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा और सीओ गोविंद बल्लभ जोशी की नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद गुलदार को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कतों के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया जा सका। जिसके बाद उसे कमरे से बाहर लाकर पिंजरे में डाला गया। फिर वन विभाग की टीम गुलदार को रेंजर कार्यालय लाई। जहां डॉक्टर दीक्षा डोबाल ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं, गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।