Thursday, April 24, 2025

यहां चलते ट्रेन के आगे कूद गया युवक, मौत

Share

भोंपूराम खबरी काशीपुर। एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का संदेह जताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, खड़कपुर देवीपुरा निवासी 28 वर्षीय दीप चंद्र ने शुक्रवार शाम प्रकाश सिटी के पास बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

मृतक के पिता दयाराम ने बताया कि उनके बेटे का आवास-विकास निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने तीन दिन पहले दीप चंद्र के साथ मारपीट की थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इस मामले में न्यायालय में केस भी चल रहा है।

शुक्रवार को मृतक के माता-पिता रुद्रपुर में कोर्ट गए थे। इसी दौरान दीप चंद्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया। दीप चंद्र तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Read more

Local News

Translate »